भारत के राष्ट्रपति
Your browser doesn't support Inline SVG, but we use it for all our graphs and charts. Please upgrade your browser, or use the latest versions of Firefox or Chrome!
कुछ टिप्पणी
— इस समय-रेखा में जो साल काले अक्षरों में लिखे हुए हैं, वह हर राष्ट्रपति के चुनाव के सालों को दर्शाते हैं। समय रेखा में हर राष्ट्रपति का सत्र उस समय से शुरु होता दिखाया गया है जब उन्होने शपथ ली थी।
— ए पी जे अब्दुल कलाम इकलौते राष्ट्रपति हैं जिनका किसी राजनैतिक दल से संबंध नहीं है और अपने चुनाव से पहले तक राजनीति से भी कोई लेना-देना नहीं था।
— जनता पार्टी के नीलम संजीवा रेड्डी इकलौते राष्ट्रपति हैं जो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अलावा किसी राजनैतिक दल से संबंधित थे।
— इस समय की रेखा में बिंदुकित-रेखा कार्यकारी-राष्ट्रपतियों के कार्यकाल को दर्शाती है; दो कार्यकारी-राष्ट्रपति पिछले राष्ट्रपति के देहान्त के बाद नियुक्त हुए थे, और एक पिछले कार्यकारी-राष्ट्रपति के इस्तीफ़ा देने पर।
— डा॰ ज़ाकिर हुसैन के देहान्त के बाद उप-राष्ट्रपति वराहगिरी वेंकट गिरी ने कार्यकारी-राष्ट्रपति का पद सम्भाला। कुछ समय बाद उन्होने इस पद से इस्तीफ़ा दिया जिससे वह राष्ट्रपति के चुनाव में खड़े हो सकें। अंततः गिरी यह चुनाव जीतके राष्ट्रपति बने।
— मोहम्मद हामिद अंसारी इकलौते उप-राष्ट्रपति हैं जिन्होने दो सत्रों के लिए यह पद सम्भाला है। बाकी सभी एक सत्र बाद या तो राष्ट्रपति बन गए या उन्होने अपना इस्तीफ़ा दे दिया।
स्रोत
द पेन्गुइन इंडिया फ़ैक्टफ़ाइल, दूसरा एडिशन (2008) पेन्गुइन बुक्स. आई. एस. बी. एन 9780143102472.
आधिकारिक सरकारी वेबसाइट (30 अक्टूबर, 2013 को):
http://presidentofindia.nic.in/former.html
http://www.vicepresidentofindia.nic.in/former.asp
इन आँकड़ों को http://en.wikipedia.org/wiki/List_of_Presidents_of_India से भी जाँचा गया है।