भारत के प्रधानमंत्री
Your browser doesn't support Inline SVG, but we use it for all our graphs and charts. Please upgrade your browser, or use the latest versions of Firefox or Chrome!
जनता पार्टी
जनता पार्टी (एस)
भारतीय जनता पार्टी
समाजवादी जनता पार्टी
(जवाहरलाल नेहरू)
(गुल्ज़ारीलाल नन्दा)
सबसे लम्बा सत्र है
(अटल बिहारी वाजपई)
सम्भालते समय हुई है
(इन्दिरा गाँधी)
अविश्वास प्रस्ताव हारें हैं
(वी. पी. सिंह, अटल बिहारी वाजपई)
(जवाहरलाल नेहरू,
कुछ टिप्पणी
— इस समय-रेखा में जो साल काले अक्षरों में लिखे हुए हैं, वह लोक सभा चुनाव के सालों को दर्शाते हैं और बताते हैं कि हर प्रधानमंत्री का सत्र कब शुरु हुआ था। समय रेखा में हर प्रधानमंत्री का सत्र उस समय से शुरु होता दिखाया गया है जब उन्होने शपथ ली थी।
— गुल्ज़ारीलाल नन्दा ने प्रधानमंत्री का पद सबसे कम समय, तेरह दिन, के लिए सम्भाला है। अटल बिहारी वाजपयी ने भी अपना इस्तीफा तेरह दिन बाद दिया था लेकिन उन्होने नए प्रधानमंत्री चुने जाने तक, यानि तीन और दिनों के लिए, यह पद सम्भाला था।
— केवल एक प्रधानमंत्री की हत्या यह पद सम्भालते हुए हुई है; वह प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी हैं। राजीव गाँधी की भी हत्या की गई थी पर उस समय वह प्रधानमंत्री नहीं थे। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पिछला चुनाव हारी थी और राजीव गाँधी अपनी हत्या के समय चुनाव प्रचार कर रहे थे।
— देश की सरकार केवल दो बार अविश्वास प्रस्ताव हारने की वजह से गिरी है। इसके अलावा जब भी किसी राजनैतिक संगठन की सरकार लोक सभा में बहुमत पाने में असफल हुई है, प्रधानमंत्री ने खुद ही इस्तीफ़ा दिया है।
स्रोत
इस रेखाचित्र में इस्तेमाल आँकड़ें यहाँ से इकट्ठे किए गए हैं —
रामचंद्र गुहा (2007) इंडिया आफ़्टर गाँधी: द हिस्ट्री ऑफ़ द वर्ल्ड्ज़ लार्जेस्ट डेमोक्रेसी. पिकाडोर. आई. एस. बी. एन 9780330396103.
द पेन्गुइन इंडिया फ़ैक्टफ़ाइल, दूसरा एडिशन (2008) पेन्गुइन बुक्स. आई. एस. बी. एन 9780143102472.