To view Hindi text on this page properly, please upgrade to iOS 7.0 or higher, or use a different device.
To view Hindi text on this page properly, please upgrade OS X to the latest version or use Firefox.

भारत के राष्ट्रपति

भारत के राष्ट्रपति देश की सरकार के कार्यकालिका, वैधानिक और न्यायिक शाखाओं के औपचारिक मुखिया हैं। साथ ही साथ उनके पास भारतीय सशस्त्र सेना की भी सर्वोच्च कमान है। कुछ विशेष परिस्थितियों को छोड़कर, सामान्य रूप से भारत का प्रधानमंत्री राष्ट्रपति के प्राधिकारों का प्रयोग करता है। 1950 में डा॰ राजेन्द्र प्रसाद भारत के प्रथम राष्ट्रपति बने और 1957 में उनका पुनः निर्वाचन हुआ। वह देश के इकलौते राष्ट्रपति हैं जिन्होने यह पद दो सत्रों के लिए सम्भाला है।

Your browser doesn't support Inline SVG, but we use it for all our graphs and charts. Please upgrade your browser, or use the latest versions of Firefox or Chrome!

1950 डा॰ राजेन्द्र प्रसादडा॰ सर्वपल्ली राधाकृष्णन26 जनवरी 1950 – 13 मई 1962 1952 1957 1962 डा॰ सर्वपल्ली राधाकृष्णनडा ज़ाकिर हुसैन13 मई 1962 – 13 मई 1967 1965 1965 1967 डा ज़ाकिर हुसैनवराहगिरी वेंकट गिरी13 मई 1967 – 3 मई 1969 1969 वराहगिरी वेंकट गिरीगोपाल स्वरूप पाठक24 अगस्त 1969 – 24 अगस्त 1974 1974 फ़ख़रुद्दीन अली अहमदबासप्पा दनप्पा जत्ती24 अगस्त 1974 – 11 फरवरी 1977 1977 1980 1980 नीलम संजीव रेड्डीमुहम्मद हिदायतुल्लाह25 जुलाई 1977 – 25 जुलाई 1982 1982 ज्ञानी ज़ैल सिंहरामस्वामी वेंकटरमण25 जुलाई 1982 – 25 जुलाई 1987 1987 रामस्वामी वेंकटरमणशंकरदयाल शर्मा25 जुलाई 1987 – 25 जुलाई 1992 1992 1995 1995 शंकरदयाल शर्माकोच्चेरील रामन नारायणन25 जुलाई 1992 – 25 जुलाई 1997 1997 कोच्चेरील रामन नारायणनकृष्णकांत25 जुलाई 1997 – 25 जुलाई 2002 2002 ए पी जे अब्दुल कलामभैरोंसिंह शेखावत25 जुलाई 2002 – 25 जुलाई 2007 2007 प्रतिभा देवीसिंह पाटिलमोहम्मद हामिद अंसारी25 जुलाई 2007 – 25 जुलाई 2012 2010 2010 2012 प्रणब मुखर्जीमोहम्मद हामिद अंसारी25 जुलाई 2012  से आज तक
70%
या 13 में से 9 राष्ट्रपतियों का भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से संबंध रहा है
23%
या 13 में से 3 राष्ट्रपति किसी भी राजनैतिक दल से संबंधित नहीं थे
7%
या 13 में से 1 राष्ट्रपति कांग्रेस के अलावा किसी राजनैतिक दल से संबंधित थे
भारत के लोकतंत्र बनने के बाद से लगभग 8% समय के लिए देश की राष्ट्रपति एक महिला, प्रतिभा पाटिल, थीं
1
राष्ट्रपति ने लगातार दो सत्रों के लिए यह पद सम्भाला है (डा॰ राजेन्द्र प्रसाद)
3
कार्यकारी राष्ट्रपतियों ने यह पद बहुत छोटीअवधियों समय के लिए सम्भाला है (वराहगिरी वेंकट गिरी, बासप्पा दनप्पा जत्ती, मुहम्मद हिदायतुल्लाह)
1
राष्ट्रपति पहले उप-राष्ट्रपति और कार्यकारी-राष्ट्रपति भी रह चुके हए हैं (वराहगिरी वेंकट गिरी)

कुछ टिप्पणी

— इस समय-रेखा में जो साल काले अक्षरों में लिखे हुए हैं, वह हर राष्ट्रपति के चुनाव के सालों को दर्शाते हैं। समय रेखा में हर राष्ट्रपति का सत्र उस समय से शुरु होता दिखाया गया है जब उन्होने शपथ ली थी।

— ए पी जे अब्दुल कलाम इकलौते राष्ट्रपति हैं जिनका किसी राजनैतिक दल से संबंध नहीं है और अपने चुनाव से पहले तक राजनीति से भी कोई लेना-देना नहीं था।

— जनता पार्टी के नीलम संजीवा रेड्डी इकलौते राष्ट्रपति हैं जो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अलावा किसी राजनैतिक दल से संबंधित थे।

— इस समय की रेखा में बिंदुकित-रेखा कार्यकारी-राष्ट्रपतियों के कार्यकाल को दर्शाती है; दो कार्यकारी-राष्ट्रपति पिछले राष्ट्रपति के देहान्त के बाद नियुक्त हुए थे, और एक पिछले कार्यकारी-राष्ट्रपति के इस्तीफ़ा देने पर।

— डा॰ ज़ाकिर हुसैन के देहान्त के बाद उप-राष्ट्रपति वराहगिरी वेंकट गिरी ने कार्यकारी-राष्ट्रपति का पद सम्भाला। कुछ समय बाद उन्होने इस पद से इस्तीफ़ा दिया जिससे वह राष्ट्रपति के चुनाव में खड़े हो सकें। अंततः गिरी यह चुनाव जीतके राष्ट्रपति बने।

— मोहम्मद हामिद अंसारी इकलौते उप-राष्ट्रपति हैं जिन्होने दो सत्रों के लिए यह पद सम्भाला है। बाकी सभी एक सत्र बाद या तो राष्ट्रपति बन गए या उन्होने अपना इस्तीफ़ा दे दिया।


स्रोत

द पेन्गुइन इंडिया फ़ैक्टफ़ाइल, दूसरा एडिशन (2008) पेन्गुइन बुक्स. आई. एस. बी. एन 9780143102472.

आधिकारिक सरकारी वेबसाइट (30 अक्टूबर, 2013 को):
http://presidentofindia.nic.in/former.html
http://www.vicepresidentofindia.nic.in/former.asp

इन आँकड़ों को  http://en.wikipedia.org/wiki/List_of_Presidents_of_India से भी जाँचा गया है।